BiharEducation

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट जल्‍द होने जा रहा है जारी, डायरेक्‍ट लिंक के लिए यहां करें क्लिक….

Share

बिहार बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी, 2022 तक हुआ था। इसकी आधिकारिक उत्तर कुंजी 8 मार्च को जारी की गई थी। इस पर आपत्ति उठाने के लिए उम्मीदवारों को 11 मार्च, 2022 तक अनुमति दी गई थी। इस साल लगभग 17 लाख छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। बीएसईबी ने बोर्ड परीक्षाओं में 50 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रश्‍नों को शामिल किया गया था। जिसके तहत छात्रों को अलग-अलग ओएमआर शीट पर वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर देना था।

जो छात्र अपने बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) मैट्रिक, या कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट हैं, वे रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार स्क्रूटनी प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड मैट्रिक परिणाम 2022 की घोषणा के लिए कुछ समय बाकी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस आज दोपहर 3 बजे शुरू होगी और इसके बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। ऐसे में परीक्षार्थी बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। इसके अलावा आपको यहां डायरेक्‍ट लिंक मिलेगा।

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट दोपहर 03:00 बजे, शिक्षा विभाग, विकास भवन, पटना में जारी किए जानें की संभावना है। पहले इसे दोपहर 1 बजे जारी किया जाना था। ऐसे में जो छात्र इस परीक्षा के लिए शामिल हुए थे, वे BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!