चोरी: सकरा में दरवाजे पर खड़ी बाइक ले उड़े चोर,प्राथमिकी दर्ज
सकरा,मुज़फ्फरपुर: थाना क्षेत्र के विशुनपुर बघनगरी गांव से शनिवार देर रात चोरों ने घर के दरवाजे से ग्लैमर बाइक बीआर-06 एटी 5911 की चोरी कर ली। पीड़ित दिलीप कुमार मिश्रा ने सकरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पीड़ित ने बताया कि मुज़फ्फरपुर नगर निगम मे कार्यरत हूं अपने कार्यालय से लौटकर शनिवार की रात बाइक दरवाजे पर खड़ी कर घर में सोने चला गया। जब सुबह शौच के लिए बाहर आया तो देखा कि बाइक अपनी दरवाजे से गायब है। काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चल सका।