मुरौल व सकरा मे निजी विद्यालय मे किया गया पुरस्कार वितरण साथ ही विदाई समारोह का हुआ आयोजन
मुज़फ्फरपुर जिले के मुरौल प्रखंड के खरौना व सकरा प्रखंड के सिहो के स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के दोनो शाखा मे वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि निदेशक राहुल कुमार शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कक्षाओं के अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को बेस्ट ब्वॉयज व बेस्ट गर्ल के रूप में सम्मानित किया गया। साथ ही सभी कक्षा मे प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को मेडल से सम्मानित किया गया साथ ही विद्यालय मे आठवी पास करने वालो छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया,
कार्यक्रम के दौरान देश भक्ति लोक संगीत व नृत्य तथा देशभक्ति पर आधारित गीतों पर नृत्य की छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य बिपुल कुमार व प्रवीण शर्मा ने की। निर्देशक राहुल कुमार ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की बच्चों को करी मेहनत से मेडल् मिलता है जिन बच्चों को नही मिला उन्हे मनोबल नही तोरना चाहिए आगे से मेहनत करे मेहनत करने से कुछ भी संभव है विदाई समारोह मे सभी की आँखे सिसक उठी, इस दौरान अनामिका कुमारी,सरिता कुमारी,शन्नी कुमार,गौरव कुमार ,प्रिंस कुमार,सोनी कुमारी,बिट्टू कुमार ,प्रतिमा कुमारी ,प्रियंका कुमारी ,अनामिका कुमारी, बब्बी कुमारी,गुंजा कुमारी,अंजलि कुमारी,ज्योति कुमारी,के साथ साथ सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।