इवांका ने की प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा, ट्वीट कर योग पर क्या कहा जानिए ?
रविवार को मन की बात करने के दौरान पीएम मोदी ने लॉकडाउन के दौरान इस समय का बेहतर सदुपयोग करने के गुर सिखाए थे। उन्होने लोगों को घर पर योग करने की सलाह भी दी थी । उन्होने अपने ट्विटर हैंडल का वीडियो भी साझा किया था। इस वीडियो को लेकर पीएम मोदी की जमकर तारीफ हुई और इसे बेहद पसंद भी किया गया। उनकी तारीफ करने वालों में अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी शामिल हो गयी हैं।
This is wonderful! Thank you @narendramodi!#TogetherApart https://t.co/k52G4viwDs
— Ivanka Trump (@IvankaTrump) March 31, 2020
पीएम मोदी ने ट्विटर पर वीडियो साझा करने के साथ ही लिखा था कि वो हफ्ते में दो बार योग निद्रा करते हैं। इससे दिमाग शांत रहता है, अच्छी नींद आती है और तनाव कम होता है।
पीएम मोदी के इस वीडियो को इवांका ने काफी सराहना की है। उन्होने प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा है और ट्वीट कर कहा है यह अदभुत है। धन्यवाद प्रधानमंत्री मोदी जी
आपको बतादें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले मन की बात के दौरान ये भी कहा था कि वो कोई विशेषज्ञ नहीं है। बस केवल अभ्यास करते हैं। जिससे उन्हे काफी लाभ पहुंचा हैं। लोगों को भी लाकडाउन के दौरान इसका लाभ उठाना चाहिये।
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है। जब कि 1400 कोरोना से संक्रमित हैं । ऐसे में लोग अपने घरों पर रहने को मजबूर हैं और उन्हे समय बिताने के लिये नये टिप्स की सलाह लगातार दी जा रही है।