Latest Update

इवांका ने की प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा, ट्वीट कर योग पर क्या कहा जानिए ?

Share

रविवार को मन की बात करने के दौरान पीएम मोदी ने लॉकडाउन के दौरान इस समय का बेहतर सदुपयोग करने के गुर सिखाए थे। उन्होने लोगों को घर पर योग करने की सलाह भी दी थी । उन्होने अपने ट्विटर हैंडल का वीडियो भी साझा किया था। इस वीडियो को लेकर पीएम मोदी की जमकर तारीफ हुई और इसे बेहद पसंद भी किया गया। उनकी तारीफ करने वालों में अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी शामिल हो गयी हैं।

पीएम मोदी ने ट्विटर पर वीडियो साझा करने के साथ ही लिखा था कि वो हफ्ते में दो बार योग निद्रा करते हैं। इससे दिमाग शांत रहता है, अच्छी नींद आती है और तनाव कम होता है।

पीएम मोदी के इस वीडियो को इवांका ने काफी सराहना की है। उन्होने प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा है और ट्वीट कर कहा है यह अदभुत है। धन्यवाद प्रधानमंत्री मोदी जी

आपको बतादें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले मन की बात के दौरान ये भी कहा था कि वो कोई विशेषज्ञ नहीं है। बस केवल अभ्यास करते हैं। जिससे उन्हे काफी लाभ पहुंचा हैं। लोगों को भी लाकडाउन के दौरान इसका लाभ उठाना चाहिये।

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है। जब कि 1400 कोरोना से संक्रमित हैं । ऐसे में लोग अपने घरों पर रहने को मजबूर हैं और उन्हे समय बिताने के लिये नये टिप्स की सलाह लगातार दी जा रही है।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!