सकरा मे ट्रक और कार कि जबरदस्त टक्कर, दो घायल
सकरा, मुजफ्फरपुर– थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 28 स्थित रूपनपट्टी चौक के समीप ट्रक व कार कि आमने सामने टक्कर हो गयी जिसमे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो का ईलाज सकरा रेफरल अस्पताल मे चल रहा है।
बताया जाता है ट्रक समस्तीपुर की दिशा से तथा कार मुजफ्फरपुर- की दिशा से आ रही थी। दोनो की टक्कर आमने सामने हो गयी । कार पर सवार सितारामपुर निवासी सुरेश गुप्ता का पुञ चुन्नु कुमार तथा रामविलास गुप्ता का पुञ सुरेश गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो की हालत चिंताजनक देख उसे मुजफ्फरपुर- एसकेएमसीएच भेज दिया है।