BiharMuzaffarpur

सकरा :मुरादपुर ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच

Share

सकरा,मुज़फ्फरपुर: प्रखंड के मड़वन उर्फ अजीजनगर पंचायत के धर्मपुर सुस्ता गाँव मे सरदार पटेल क्रिकेट टूर्नामेंट कि ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पचदही और मुरादपुर के बीच खेला गया।


मुरादपुर कि टिम ने पचदही के टीम को 25 रनों से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। मुख्य अतिथि पंचायत के पूर्व सरपंच अरुण पटेल एवं वर्तमान सरपंच वीरेंद्र पटेल ने विजेता-उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

मौके पर कुणाल गौरव, अभिषेक कुमार, श्रवण कुमार, अमन कुमार, विशाल कुमार, राजा कुमार,ब्रजेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!