ठोस व तरल कचरा प्रबंधन पर चार पंचायतों में काम शुरू,जिलाधिकारी ने किया योजना कि समीक्षा
मुज़फ्फरपुर कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को डीएम प्रणव कुमार ने स्वच्छ भारत मिशन योजना की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि जिले में ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के लिए 50 पंचायतों का चुनाव किया गया है। इनमें से चार में काम शुरू है, जबकि शेष पंचायतों में इसकी प्रक्रिया चल रही है।
समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने बताया कि स्वस्थ भारत मिशन ग्रामीण फेज टू व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान टू का काम तेजी से चल रहा है। इसके तहत ओडीएफ व ठोस व तरल कचरा प्रबंधन किया जाना है। सकरा के विशुनपुर बघनरी व कांटी के साईन के अलावा गायघाट के दक्षिण पटसरवा व पारू के ग्यासपुर में कचरा प्रबंधन का काम चल रहा है। वहीं शेष 46 पंचायतों में से 16 में यह काम तुरंत शुरू होने वाला है।