सकरा:- शौच के दौरान फोटो खींचने से रोकने पर पीटा
सकरा,मुझफ्फरपुर: थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच के दौरान फोटो खींचने से रोकने पर महिला और इसके बच्चे की पिटाई पड़ोसियों ने कर दी। जख्मी तीनों का इलाज सकरा के रेफरल अस्पताल में कराया गया है।
महिला ने मंगलवार को सकरा थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिये आवेदन दिया है। महिला ने पुलिस को बताया कि जब शौच कर रही थी तभी पड़ोस की एक लड़की फोटो खींचने लगी विरोध करने पर कही कि इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करना है। इसका विरोध किया तो उसके परिवार के लोगों ने उसे और उसके छोटे बच्चों को मारपीट कर जख्मी कर दिया। सकरा पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन के बाद ही पुष्टि कि जाएगी।