सकरा मे वसुधा केंद्र संचालक की गोली मारकर हत्या,जांच मे जुटी पुलिस
सकरा,मुज़फ्फरपुर: थाना क्षेत्र के भेरगरहा चौक के समीप दिनदहाड़े अपराधियों ने लूटपाट कर वसुधा केंद्र संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों को पकड़ने में बगल के एक नाई दुकानदार भी घायल हो गया। अपराधियों से हाथापाई और धक्का-मुक्की करने लगा। इसी दौरान एक अपराधी ने उस पर पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दिया। वह बचने के क्रम में भागा।
इसी दौरान लड़खड़ा कर गिर पड़ा। जिसमे उसका पैर टूट गया। भागने के क्रम में अपराधियों ने महिला मीणा देवी पर भी दो राउंड फायरिंग कर दी। हालांकि वे बाल-बाल बच गयी। बाइक सवार तीन अपराधी एक राहगीर की बाइक भी लूटकर ले गए।
मृतक की पहचान सकरा थाना के चन्दनपट्टी के पंकज कुमार झा (35) के रूप में हुई है। वह भेरगरहा चौक पर वसुधा केंद्र चलाता था।
इसके साथ ग्राहकों के आधार कार्ड से उनके खाता से रुपये निकालकर भी देता था। घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। आसपास के लोग कैश लूटने की बात भी बता रहे हैं। लेकिन, नकदी कितना था। इसका पता अभी नहीं चला है।