मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखण्ड के मुखिया व सरपंच ने लिया शपथ
पंचायत चुनाव समापन के बाद अब सरकार गांव की सरकार की गठन को लेकर सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण कराया जा रहा है । जिसको लेकर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दूसरे दिन काफी गहमागहमी रही। प्रखंड मुख्यालय सभागार में एक तरफ प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आनंद मोहन ने पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत शपथ ग्रहण कराने की सिलसिला शुरू कर दिया। जगदीशपुर बघनगरी पंचायत के निर्वाचित मुखिया राजेश कुमार व सरपंच राकेश कुमार ने शपथ ग्रहण करने के बाद बताया कि समाज में शांति व्यवस्था कायम रखने का हमेशा प्रयास करेंगे वही समाज को संगठित कर सुशोभित रखने का कार्य किया जाएगा ।