क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच में थतिया की टीम विजयी,
सकरा प्रखंड के रूपन पट्टी मथुरापुर पंचायत के रूपन पट्टी रेलवे गुमटी के समीप रूपन पट्टी क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच थतिया और आधारपुर के टीमों के बीच खेला गया। थतिया की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए थतिया की टीम 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 108 रन का लक्ष्य अपने विपक्षी टीम को दिया
लक्ष्य का पीछा करते हुए आधारपुर के बल्लेबाज थतिया टीम के क्षेत्ररक्षण एवं बॉलरों के आगे टिक नहीं सके और मात्र 12 ओवर में 99 रन ही बना सकी 5 विकेट गवाकर।
मौके पर समारोह को उदघाटनकर्ता एवं मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार उर्फ पिंटू , राजेश कुमार उर्फ मुन्ना उपमुखिया विजय झा,पैक्स अध्यक्ष समीम,जिलापरिषद संगीत पासवान उर्फ पल्लू , टूर्नामेंट के आयोजक हैदर शेख, इम्तेयाज शैख, नियाज शेख, शाहिद शैख , मजहर शैख सहित सैकड़ों दर्शक ग्रामीण उपस्थित थे। क्रिकेट मैच के मैन ऑफ द मैच उदय कुमार व के के कुमार विजेता टीम के कैप्टन गोविंद कुमार ने लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए धन्यवाद राजेश कुमार उर्फ मुन्ना के तरफ से प्रत्येक man of the match पर एक पावर बैंक व ब्लूटूथ का वितरण भी किया गया