सकरा प्रखंड के छात्र-नौजवानों की आवाज बुलंद करने वाले युवाओं ने लिया भाकपा माले की सदस्यता।
सकरा प्रखंड अंतर्गत सरमस्तपुर पंचायत में गुरुवार को भाकपा माले की ओर से बैठक आयोजित की गई। मौके पर मुख्य रूप से जिला कमेटी सदस्य विमलेश मिश्र प्रखंड सचिव सुरेश यादव और आइसा व माले नेता रौशन कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मो. मौजामिल व संचालन पंचायत मो. अली ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रौशन कुमार ने कहा कि भाकपा माले एक ऐसी पार्टी है जो तीन सौ 65 दिन गरीब व दलित शोषित परिवारों के साथ कंधे से मिलाकर कंधे के साथ रहती है।
केशोपुर पंचायत निवासी शंभू कुमार जो पूर्व जेडीयू के प्रदेश छात्र नेता थे, उन्होंने व सरमस्तपुर से इरशाद ने भाकपा माले पर आस्था जताते हुए इसकी सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता ग्रहण करने बाद इनको पूर्व छात्र व युवा नेता रौशन कुमार ने पार्टी की सदस्यता देकर गर्मजोशी से स्वागत किया।