अचानक रद्द हुई बाघ एक्सप्रेस, टिकट के पैसे रिफंड को लेकर हंगामा
मुज़फ्फरपुर: हावड़ा से काठगोदाम गुरुवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन नहीं आयी। इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामाना करना पड़ा। टिकट रद्द कराने को लेकर टिकट काउंटर पर यात्रियों में आपाधापी मची रही। इस दौरान पैसेंजरों ने हंगामा भी किया। रेलकर्मियों से नोकझोंक भी हुई। उनके टिकट का रिफंड तो नहीं मिला, लेकिन रेलवे ने रिफंड करने का आश्वासन जरूर दिया। अधिकतर लोग ई-टिकट लेकर ट्रेन पकड़ने जंक्शन पहुंचे थे। कुछ यात्री दूसरी ट्रेन से जनरल की टिकट लेकर सफर किये। लेकिन, परिवार के साथ यात्रा करने वाले लौट गए।
बता दें कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में लगातार बरिश हो रही है। इसे लेकर रेलवे ने हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस को अचानक रद्द कर दिया। लेकिन, इसकी सूचना पैसेंजरों को नहीं मिल सकी। ना तो आईआरसीटीसी से उनके मोबाइल पर मैसेज आया और ना ही रेलवे की साइट पर इसे अपडेट किया गया था। मुजफ्फपुर में बाघ एक्सप्रेस पर चढ़ने वाले सैकड़ों यात्रियों को परेशानियों का सामाना करना पड़ा। इधर, पैसेंजर मनीष कुमार पटेल ने बताया कि बच्चों की क्लास शुरू हो गयी है। लंबी वेटिंग के बाद टिकट कंफर्म हुई थी। अब तत्काल ही उपाय लग रहा है।