बिहार पंचायत चुनाव: पत्नी के साथ नामांकन में पहुंचे शिक्षक पर होगी कार्रवाई, जानें वजह…
पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को नारायणपुर पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी रेशमी देवी के साथ पति सह देवनंदन बिगहा विद्यालय के शिक्षक अमलेश पासवान को नामांकन काउंटर पर पहुंचना पड़ा महंगा। बताते चलें कि चुनाव आयोग के नियमानुसार किसी भी सरकारी कर्मी एवं अनुबंध कर्मी को चुनाव नहीं लड़ने एवं प्रत्याशियों के साथ नामांकन केंद्र पर पहुंचने एवं जनसंपर्क नहीं करने का निर्देश जारी किया गया है।
परंतु नियम कानून को ताक पर रखते हुए देवनंदन बिगहा विद्यालय के शिक्षक अमलेश पासवान सोमवार को रतनी प्रखंड में अपनी पहली पत्नी रेशमी देवी का नामांकन दाखिल कराने पहुंचे थे। उक्त बातों की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से एडीएम मनोज कुमार को मिली थी।
बुधवार को रतनी पहुंचे एसडीएम मनोज कुमार ने बातचीत के दौरान बताया कि देवनंदन विद्यालय के शिक्षक अमलेश पासवान का बिना प्रतिनियुक्ति के नामांकन काउंटर पर पहुंचने की सूचना मिली है ।उनके विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखा जाएगा।
input-Hindustan