रौशन कुमार ने पंचायत समिति नि. क्षे. सं. 28 पद के लिए किया पर्चा दाखिल।
मुजफ्फरपुर : पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। सकरा प्रखंड क्षेत्र में तीसरा चरण में चुनाव होना है। अभी नामांकन का दौड़ चल रहा है। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से बड़ी संख्या में मुखिया, पंचायत समिति, सरपंच, पंच एवं वार्ड सदस्य के पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल हो रहा है। सरमस्तपुर पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 28 से उम्मीदवार रौशन कुमार का नमांकन पर्चा दाखिल करने के बाद लोगो में चुनाव को लेकर गांव के चौक-चौराहा से लेकर गली-मुहल्ला में चुनावी दंगल पर चर्चा हो रही है। सकरा विधानसभा क्षेत्र में एक अलग पहचान रखने वाले आंदोलनकारी, घूसखोरी व भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले रौशन कुमार ने पूरे विधानसभा का नजर अपनी ओर आकृष्ट किया है। ये पंचायत की व्यवस्था में सुधार करने, साथ ही पंचायत के विकास के प्रति सजग हैं। यहां के युवाओं से पंचायत चुनाव को लेकर बातचीत की गई तो युवाओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पंचायत के प्रत्येक गांव में स्कूल तो हैं, लेकिन इन स्कूलों में पर्याप्त मात्रा में शिक्षक का अभाव बना हुआ है। शिक्षक के अभाव में बच्चों को कोचिग का सहारा लेना पड़ता है। पंचायत की शिक्षा व्यवस्था सुचारु रुप से व्यवस्थित करने वाले मात्र एक उम्मीदवार रौशन ही है। – अभिनाश कुमार
भैया रौशन पंचायत में ऐसे प्रतिनिधि है जो जनता के हित में उचित एवं प्रभावशाली निर्णय लेते हैं। गांव और पंचायतों में लिए गए निर्णय की जानकारी लोगों तक पहुंचाते हैं और पंचायत को विकसित, साथ ही जनता के सुख दुख में भागीदारी सुनिश्चित करते हैं। – धर्मेंद्र कुमार
यहां कम पढ़े-लिखे युवाओं के साथ-साथ शिक्षित युवा भी बेरोजगार होकर अच्छी कमाई के उम्मीद में महानगरों का रुख कर रहे हैं। अपनी कमाई से अपने स्वजनों को दो जून की रोटी व अपने बच्चों को शिक्षा की अच्छी तालीम दे सके। बेरोजगार युवाओं के साथ उन को रोजगार मिले इसके लिए लड़ने वाले मात्र उम्मीदवार रौशन जी ही है। – राजीव कुमार
पंचायत में बेबाक बोलना, मनरेगा में मजदूरों को 100 दिन का काम दे, योजनाओं में लापरवाही, घूसखोरी और भ्रष्टाचार से लड़ने वाले है, वहीं इन्होंने लंबे समय से युवाओं को पंचायत चुनाव में 50% भागीदारी हो इसके लिए लंबी जागरूकता अभियान चलाई थी। और इस बार 50% युवाओं ने पर्चा दाखिल किया है।