सीतामढ़ी: महाराष्ट्र से लौटे लोगों के बारे में कोरोना हेल्प सेंटर को बताया तो पीट-पीटकर मार डाला
बिहार में एक शख्स के दो लोगों द्वारा पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना सीतामढ़ी के मधौल गांव की है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार मृतक ने कोरोना हेल्प सेंटर को ये जानकारी दी थी कि कुछ लोग महाराष्ट्र से हाल में लौटे हैं। इससे आरोपी दोनों लोगों के परिवार वाले नाराज थे। इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Bihar: A man was beaten to death by 2 people, who had returned from Maharashtra, & their families y'day in Sitamarhi's Madhaul village. The deceased had informed Corona help center about their return which had allegedly angered families of the 2 people.7 people have been arrested
— ANI (@ANI) March 31, 2020
देश भर में लॉकडाउन की घोषणा के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों के बिहार लौटने के बीच राज्य में कोरोना संक्रमण का खतरा हाल में काफी बढ़ गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले हफ्ते बिहार से लगने वाली अन्य राज्यों की सीमाओं के साथ-साथ पडोसी देश नेपाल की सीमा पर ‘आपदा सीमा राहत शिविर’ की व्यवस्था करने के निर्देश दिये थे।
बिहार सरकार ‘आपदा सीमा राहत शिविर’ में आपदा राहत केन्द्रों की तरह ही दूसरे राज्यों से आने वाले बिहार के लोगों अथवा अन्य राज्यों के फंसे लोगों को भोजन, आवासन एवं चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करा रही है।