सड़क निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग को लेकर ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन
चनपटिया:- एक तरफ पूरा प्रशासनिक महकमा कोरोना से लड़ रहा है तो दूसरी तरफ इस आड़ में सरकार के योजनाओं में लूट मचा रहे हैं। मामला चनपटिया प्रखंड के खर्ग पोखरिया पंचायत अंतर्गत नुनीयवा टोला का है। जहाँ पीसीसी सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरतने की शिकायत मिली है। अनियमितता को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने कार्य को रोककर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि मनोज महतो के घर के पास से पांच सौ फीट पीसीसी कराया जा रहा है। परंतु इस निर्माण में गांव के पास की सिकरहना नदी का मिट्टी मिला घटिया बालू को प्रयोग में लाया जा रहा है। बता दें कि यह कार्य जिला पार्षद के कोटे से कराया जा रहा है। विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण व पूर्व वार्ड अध्यक्ष ललन ठाकुर, सत्यनारायण साह, महेंद्र महतो, भोला महतो, लक्ष्मण महतो, उपेंद्र महतो, फिरंगी महतो आदि ने बताया कि पीसीसी सड़क निर्माण मानक के अनुसार नहीं हो रहा है। इसमें लोकल बालू लगाया जा रहा है जिससे जल्दी ही सड़क टूटने लगेगा। इधर कार्य की निगरानी करने वाले कनीय अभियंता शंकर राम ने बेबाक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि लोकल बालू उपयोग में लाया जा रहा है तो गांव वाले उसे रोक दें।