चनपटिया में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया बकरीद का त्यौहार, घरों में अदा की गई नमाज
चनपटिया:- ईद उल अज़हा यानी बकरीद का त्योहार चनपटिया में शांति पूर्वक ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर इस्लाम धर्मावलंबियों ने कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए ईदुल अज़हा की नमाज़ अदा की और कुर्बानी दी गयी। परिवार के सदस्यों के साथ कोविड 19 के निर्देशों का पालन करते हुए अपने घर पर ही नमाज़ अदा की। नमाज़ के बाद सभी ने मुल्क में शांति और तरक्की की दुआएं मांगी। साथ ही कोरोना जैसी महामारी से सभी महफूज़ रखने की दुआ भी मांगी गई। सभी लोग सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए त्योहार को मनाए।