सकरा में मुर्गी फार्म से शराब बरामद, धंधेबाज फरार
सकरा,मुज़फ़्फ़रपुर: थाना क्षेत्र के सांघोपट्टी गांव में सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर मुर्गी फार्म में छापेमारी की गई । सकरा पुलिस ने छापेमारी के दौरान मुर्गी फार्म से 21 बोतल विदेशी शराब बरामद की। पुलिस की आने की भनक मिलते ही कारोबारी भाग निकलने में कामयाब रहा।
प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सतीश सुमन ने बताया कि सांघोपट्टी गांव निवासी शराब धंधेबाज अभियुक्त अविनाश कुमार सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।