सकरा में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत
सकरा,मुज़फ़्फ़रपुर: थाना क्षेत्र के विष्णुपुर बघनगरी पंचायत के वार्ड 7 में शनिवार की दोपहर करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। घटना को लेकर स्वजनों में शोक की लहर है। मृतक की पहचान पंचायत के ही मो. कासिम अंसारी के 22 वर्षीय पुत्र महफूज आलम के रूप में की गई हैं।।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बालू लदे ट्रक को साइड करवाने के दौरान घर की एलटी तार टूट गया था जिसके लेकर महफूज ट्रक पर चढ़कर तार जोड़ने के लिए गए इसी दौरान हाईटेंसन तार की चपेट में आने से मौत हो गई।
परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।