नहाने के क्रम में पोखर में डूबने से युवक की मौत
सकरा,मुज़फ़्फ़रपुर: थाना क्षेत्र के डीहुली इसहाक पंचायत के नारोपट्टी गांव के समीप शनिवार की सुबह पोखर में नहाने के क्रम में एक युवक के डूबने से मौत हो गई।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग एवं ग्रामीण दौड़ कर पोखर से युवक को निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं घटना की सूचना पूर्व प्रमुख अनिल राम ने सकरा पुलिस को दिया सूचना मिलते ही सकरा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षुत डीएसपी सतीश सुमन मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु एसकेएमसीएच भेज दिया।
मृतक की पहचान नारोपट्टी गांव के लक्ष्मण पासवान के 40 वर्षीय पुत्र पंकज पासवान के रूप में की गई हैं। बताया जाता है की पंकज पासवान पोखरा में नहाने गया था। इसी क्रम में वह गहरे पानी में चला गया । जिसके कारण उसकी मौत हो गई। वहीं घटना को लेकर गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। साथ ही परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल बना था।