National

25 हजार मजदूरों को एक माह की सैलरी 15-15 हजार देंगे सलमान खान, अक्षय से भी दान करने में निकल जाएंगे आगे

Share

 

कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण घर बैठे बॉलीवुड के 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों को एक माह का पैसा एक्टर सलमान खान देंगे. इसको लेकर उनके पिता ने यह जानकारी है. ऐसे में सलमान खान अक्षय कुमार से करीब साढ़े 12 करोड़ रुपए अधिक खर्च मजदूरों पर करेंगे.

दिहाड़ी मजदूरों की मांगी लिस्ट

सलमान खान के पिता ने बताया कि मदद पर हमलोग कोई कमेंट नहीं करना चाहते हैं. लेकिन हमारे परिवार का एक उसूल है कि हमारा पैसा जहां जाए वहां पर दिखना चाहिए कि वह किसके काम आ रहा है.

Salman khan
Salman khan akshay kumar

बिल्डिंग के सुरक्षाकर्मियों को हमलोगों ने खाने की व्यवस्था की है. सोहेल खान के प्रोडक्शन हाउस में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को भी एक माह की सैलरी दी जाएगी. यह प्रोडक्शन सलमान के नाम पर चलता है.

मजदूरों के संगठन FWICE के अध्यक्ष ने बीएन तिवारी ने भी कहा कि सलमान खान अपने एनजीओ बीइंग ह्यूमन के जरिए मजदूरों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया. सलमान पैसा देने के लिए 15 हजार मजदूरों का एकाउंट डिटेल्स मांगा है.

बताया जा रहा है कि अगर सभी मजदूरों को सलमान 15-15 हजार रुपए देंगे यह पैसा करीब साढ़े 37 करोड़ रुपए होगा. जो अक्षय कुमार के पीएम राहत कोष में दिए गए 25 करोड़ से साढ़े 12 करोड़ रुपए अधिक होगा. इन मजदूरों के मेडिकल सुविधाओं पर भी सलमान खान खर्च करने वाले हैं.


Share

Vikash Mishra

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!