रंगदारी:पानी प्लांट के मैनेजर से हथियार के बल 10 लाख की मांगी रंगदारी,एक गिरफ्तार
सकरा,मुज़फ्फरपुर: थाना क्षेत्र के सिहो-बरियारपुर मार्ग के मोगला चौक स्थित शांति राज एक्वाटेक पानी प्लांट के मैनेजर से तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर 10 लाख रंगदारी मांगी वही नही देने पर जान से मारने की धमकी दी । मनियारी थाना क्षेत्र के आगानागर गांव निवासी मैनेजर मृत्युंजय ठाकुर ने बताया कि एक अपराधी प्लांट में ही चालक का काम करता है। उसके अपने अन्य दो साथियों के साथ हथियार के बल पर उक्त पंचायत के गोपालपुर बघनगरी के समीप सुन-सान जगह पर तीनों अपराधी ने हथियार का भय दिखाकर 10 लाख रुपये की मांग करने लगा. वंही मैनेजर द्वारा शोर मचाने पर आसपास के स्थानीय लोग मौके पर जुट गए, लोगो को आता देख अपराधी भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों से सक्रियता दिखाते एक अपराधी जो कि उसी प्लांट में चालक का काम करता है उसको धरदबोचा. और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया ।
गिरफ्तार अपराधी की पहचान गांव के ही कमलेश्वर साह के पुत्र राजेश कुमार के रूप में की गई है। सकरा पुलिस अपराधी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.