आज से 45+ का टीका-उत्सव:बिहार की 25% आबादी अब लगवा सकेगी टीका, अब 45 पार के सभी लोगों को कोरोना के टीके लग सकेंगे
देश में आज से 45 साल और इससे ज्यादा उम्र के सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगे। अब तक हेल्थ-फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45+ के गंभीर बीमारियों वाले और 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग ही टीके लगवा पा रहे थे। सरकार का मानना है कि 1 अप्रैल के बाद भारत दुनिया में रोज सबसे ज्यादा टीके लगाने वाला देश होगा।
अभी टीकों का रोजाना औसत 21 लाख है, जो अब 50 लाख पार हो सकता है। देश में अब 49 करोड़ लोग टीकाकरण में शामिल हो सकेंगे। वहीं, बिहार में 45 साल पार के 1.83 करोड़ लोगों के दायरे में आने के बाद आबादी का 25 फीसदी यानी करीब 3 करोड़ लोगों को टीकाकरण के दायरे में आ जाएंगे। पिछले तीन चरणों में 1.17 करोड़ लोगों को टीका लगाना था।