BSEB, Bihar Board 12th result 2021: परिणाम जारी होने में चंद मिनट ही शेष, धड़कनें आसमान पर
BSEB, Bihar Board 12th result 2021:बिहार बोर्ड ने तत्परता का परिचय देते हुए न केवल परीक्षा का आयोजन समय से करा लिया, वरन अब परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी भी पूरी कर ली है। शुक्रवार को दोपहर तीन बजे परिणाम जारी किया जा सकता है। यहां इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 की बात हो रही है। 19 मार्च को कॉपी का मूल्यांकन पूरा होने के बाद टॉपर्स वैरिफिकेशन भी पूरा कर लिया गया है। बिहार बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम शिक्षा मंत्री ऑनलाइन ही जारी करेंगे। इसलिए छात्र-छात्राएं ससमय अपना परिणाम प्राप्त करने के लिए अपने इसी अनुरूप तैयार कर लें।
इसे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट Onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर एक लिंक के माध्यम से देखा जा सकता है। जहां तक मुजफ्फरपुर का प्रश्न है तो इस बार छात्र की तुलना में छात्राएं अधिक संख्या में परीक्षा में शामिल हुई थीं। कुल 54,734 परीक्षार्थी इसमें शामिल हुए थे। इसमें 28,114 छात्राएं और 26,620 छात्र थे।
Input-Jagran