Bihar board 12th result 2021: बिहार के शिक्षा मंत्री आज दोपहर में जारी करेंगे बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे,
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आज बिहार बोर्ड इंटर की तीनों स्ट्रीम, आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के नतीजे जारी करेगी। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी आज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभागार में नतीजों की घोषणा करेंगे। इस मौके पर बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर भी उपस्थित रहेंगे। बिहार बोर्ड ने कल ही सारी तैयारी कर ली थीं। नतीजों को लेकर टेस्टिंग भी बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर कल हो गई थी, इसलिए आज नतीजे जारी होने की उम्मीद थी।
बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। इसमें 13.84 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। पिछले वर्ष बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट (2020) की घोषणा 24 मार्च को ही कर दी गई थी।