क्या बढ़ेगा 21 दिनों का लॉकडाउन ? जानिए सरकार का क्या है प्लान..
नई दिल्ली : कोरोना वायरस के चलते पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिल के लॉकडाउन की घोषणा की हुई है, जो 24 मार्च से लागू है। हालांकि सरकार ने स्पष्ट भी कर दिया है कि फिलहाल लॉकडाउन को 21 दिन से ज्यादा बढ़ाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।
कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा ने बयान दिया है कि सरकार की लॉकडाउन बढ़ाने की कोई मंशा नहीं है। सोशल मीडिया समेत पूरे देश में यह चर्चा काफी गर्म थी कि 21 दिन के लॉकडाउन को और आगे बढ़ाया जा सकता है। कुछ लोगों ने तो जून तक लॉकडाउन लागू करने की अवधि बताई थी। अब कैबिनेट सेक्रेटरी के बयान के बाद इस तरह की अफवाहों पर रोक जरूर लगेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 24 मार्च से 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था ये लॉकडाउन 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। हालांकि पीएम मोदी ने लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने राज्य सरकारों की अपनी सीमा लॉक करने के साथ उन सभी ऐहतियातों को बरतने का आदेश दिया है, जो लॉकडाउन को प्रभावित कर सके।