सकरा: समाजिक कार्यकर्ता बबीता ने गांव को लिया गोद, बच्चों के बीच बांटी पाठ्य सामग्री
● शौचालय व पेयजल की समस्या से हुए अवगत
● समस्या का समाधान नही हुआ तो करेंगी अनशन
———————-
सकरा, मुजफ्फरपुर:- समाजिक कार्यकर्ता बबीता कुमारी रविवार को पुरे परिवार के साथ सकरा प्रखंड के विशुनपुर बघनगरी के महादलित बस्ती मे पहुच कर गॉव को गोद लेने की घोषणा की ।ग्रामीणों ने काली स्थान के प्रांगण मे बैठक कर जल संकट एव शौचालय की समस्या से अवगत कराया। बबीता ने कहा कि आधे कपड़े मे लिपटे बच्चो के भविष्य के लिए शिक्षा बहुत ही जरूरी है। उन्होने कहा की आधी रोटी खाकर भी बच्चो को स्कूल भेजेंगे। जल संकट व शौचालय के संदर्भ मे ग्रामीणों ने कहा कि वार्ड आठ एंव वार्ड नौ मे महादलित की करीब पॉच सौ परिवार निवास करती है लेकिन एक अदद शौचालय का लाभ लोगो को नही मिल पाया और नही मुख्यमंत्री पेयजल की सुविधा मुहैया हो सकी है।
बबीता ने कहा कि नीर निर्मल परियोजना के तहत पंचायत मे जो कार्य हुए है उसमे जरूरतमंदो को पेयजल की सुविधा नही मिल सकी है। उन्होने कहा कि इस मामले को लेकर सरकारी महकमा के समक्ष जाएंगे तथा समाधान के लिए पुरी कोशिश रहेगी ।
उन्होने कहा कि जब तक महादलित परिवारो को पानी नही मिल जाता वे चैन से नही बैठेंगे। इस घोषणा के बाद गांव में रह रहे पॉच सौ परिवारों के बीच विकास के प्रति उम्मीद जगी है। इस दौरान लगभग 85 बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री के तहत , कापी, पेंसिल, कलम व चकलेट का वितरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजिक कार्यकर्ता अशोक राय ने किया। कार्यक्रम मे उमेश माझी, मो० फिरोज, देवेन्द्र ठाकुर, रामकुमार ठाकुर, उम्र माझी, अजय पंडित, हरिलाल माझी, अजय साह, नागेश्वर माझी, चंदेश्वर माझी, लालदेव माझी समेत अन्य लोग मौजूद थे।