सकरा में सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
● गोपालपुर खुर्द से कोईली चौर होते हुए सकरा बाजीद तक हो रहा सड़क निर्माण का कार्य ।
● पुल पुलिया व सडक निर्माण कार्य मे हो रही अनियमितता
● ग्रामीणों ने किया विरोध तो ठेकेदार बैरन वापस लौट
सकरा, मुजफ्फरपुर:- थाना क्षेत्र के गोपालपुर गॉव मे मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से हो रही कार्य मे अनियमितता बरतने को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार के द्वारा सड़क निर्माण जीएसबी कार्य मे मेटल की जगह मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। पुल के निर्माण मे कम सिमेंट व बालू का उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीण अनील कुमार राय, अक्षय लाल राय, गोनौर कापर, राम सज्जन कापर, सुमन कापर, रंजीत कापर अखिलेश राय ने विरोध करते हुए कहा कि सिमेंट की जगह मिट्टी व गिट्टी का मिश्रण मिलाकर जब रात मे ढलाई कर रहे थे तो ग्रामीणों ने विरोध किया तो वे लोग दस हजार रूपये व शराब का प्रलोभन दिया । जिसमे ग्रामीणों के द्वारा विरोध किया गया तो ढलाई का कार्य बंद किया गया। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत कार्यपालक अभियंता से की है। समाचार लिखे जाने तक ठेकेदार से बात नही हो सकी है।