सकरा में महायज्ञ के लिए 251 कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा
सकरा प्रखंड के मड़वन उर्फ अजीजनगर पंचायत के सोघोपट्टी गांव स्थित शिव मंदिर से सोमवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी। इसमें आधा दर्जन घोड़े, गाजे-बाजे के साथ 251 कन्याएं कलश शोभायात्रा में शामिल हुईं। यज्ञ स्थल से निकली यात्रा बाजी बुजुर्ग के श्यामपुर स्थित कदाने नदी घाट पर पहुंची। वहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडितों ने कलश में जल भरवाया। इसके बाद सभी श्रद्धालु गांवों की परिक्रमा करते हुए यज्ञ स्थल पहुंची।
महायज्ञ के मुख्य आयोजक महेश्वर सिंह उर्फ माके बाबा ने बताया कि कलश स्थापना के साथ नौ दिवसीय भागवत कथा अष्टयाम महायज्ञ का श्रीगणेश हो गया। यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा 11 मार्च को अष्टयाम के साथ शुरू होगा। 12 मार्च से उत्तर प्रदेश के कथावाचक नित्यानंद दास महाराज कथावाचन करेंगे। 20 मार्च को महायज्ञ का समापन होगा। मौके पर डॉ. चन्देश्वर प्रसाद सिंह, रत्नेश सिंह, अरुण पटेल, उदय राय, अवधेश प्रसाद सिंह, फूला सिंह आदि भी थे।