अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार ..
सकरा,मुज़फ़्फ़रपुर: थाना क्षेत्र के कोरिग्मा गांव में चल रही नकली शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए सकरा पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके से लगभग लाखो के मादक पदार्थ, शराब बनाने के उपकरण को जब्त कर लिया। मौके से पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि कोरिग्मा गांव में अवैध शराब की फैक्ट्री संचालित होने की सूचना सकरा पुलिस को मिली थी। सूचना पर सकरा थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद पुलिस टीम के साथ गुरुवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र के कोरिग्मा गांव में छापेमारी की। मौके से 500 रैपर, क्यूआर कोड, सहित भारी मात्रा में शराब की बॉटल व तीन ड्रम व गैलन कच्ची शराब समेत स्प्रिट बरामद की गई हैं। नए खाली बॉटल व सील लगे एक हजार ढक्कन भी बरामद किए गए।छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से सुनीता देवी, नीतू देवी,प्रीति देवी, उपेंद्र पासवान, दिवेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।