कलयुगी बाप ने कर दी बेटा का पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
सकरा मुजफ्फरपुर :- थाना क्षेत्र के रामपुरकृष्ण पंचायत अंतर्गत हरपुर गांव में बुधवार को पिता ने पुत्र को पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है ।बताया जाता है कि हरपुर निवासी लख़खु दास ने अपने पुत्र मुकेश दास को पत्नी व पुत्री के साथ मिलकर पीट-पीट कर हत्या कर दी है । घटना का कारण घरेलू विवाद बताया जाता है । मृतक मुकेश दास की पत्नी कविता देवी ने कहा कि उनके ससुर सास व देवर उनको ससुराल मे नहीं रहने देना चाहती थी जिसके कारण विवाद होता था । इसी कारण मारपीट की गई जिसमें उसके पति की मौत हो गई । पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दी है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।