सकरा में शार्ट सर्किट से पिकअप में लगी आग
सकरा,मुज़फ्फरपुर : -थाना क्षेत्र के हरलोचनपुर पंचायत के मसुदनपुर मठ के पास रविवार दोपहर एक पिकअप में अचानक हाई टेंसन तार के शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे पिकअप धु – धुकर जल गई। चालक कुछ समझ पाता इतने समय में तो आग ने गाड़ी को पूरी तरह से अपने आगोश में ले लिया था। पिकप चालक मौके से फरार हो गया।
उधर ग्रामीण अखिलेश कुमार ने बताया की गॉव के मसूदनपुर मठ के समीप सुबह से ही गाड़ी खड़ी थी पिकअप चालक ने बताया कि मधुसूदन पुर गॉव मे भूसा लाने के लिए कहा गया था उन्होने अपना नाम नही बताया केवल मोबाइल नम्बर ही बताया था लेकिन दोपहर तक कोई नही आया वही चालक ने जब उक्त मोबाइल पर फोन किया तो उसका मोबाइल बंद पाया गया। बताया जाता है कि पिकप चालक जब गाडी आगे बठाया तो निचे लटक रही तार टूट गयी जिससे सार्ट सर्किट के कारण आग लग गयी जिससे मौके पर ही भूसा व गाड़ी धू -धूकर जल गयी। घटना की सूचना ग्रामीणो ने सकरा पूलिस को दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।